भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए मंगलवार को खुशखबरी सामने आई. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने
भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया है. पिछले साल अगस्त में WFI की सदस्यता
को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया था.
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द करने के पीछे प्रेसीडेंट इलेक्शन ना होना बताया गया था. जिसको आधार बनाकर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने WFI की सदस्यता रद्द कर दी थी. और पिछले 6 महीनों से
इसी कारण कोई भी निर्णय सामने नहीं आ रहा था.
आपको बता दें कि UWW ब्यूरो ने 9 फरवरी को इसको लेकर एक मीटिंग की थी.जिसमें इस निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का जिक्र भी किया गया था.और दोबारा जल्द से जल्द भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव कराने का निर्देश भी दिया गया.
इस चुनाव को एक जुलाई 2024 से पहले कराने की बात कही गई है. और कहा गया है कि इस आयोग के लिए उम्मीदवार सक्रिय एथलीट होंगे या 4 साल से अधिक समय से सेवानिवृत्त नहीं होंगे.
ये भी देखें: भारत की जीत पर स्टेडियम में बवाल, हंगामे के बाद बदलना पड़ा मैच का नतीजा