दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हुए दिल्ली के स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे. सीएम केजरीवाल ने जो कहा उससे साफ है कि दिल्ली के स्कूलों में फिलहाल नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी. केजरीवाल ने कहा कि इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना सही नहीं होगा. बता दें दिल्ली में स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद ही रहेंगे, हालांकि UNLOCK - 5 में केंद्र सरकार ने स्कूलों के खोले जाने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया था.. कोरोना के कारण देशभर में स्कूल 16 मार्च से बंद हैं.