देश की राजधानी में धड़ल्ले से चल रहे निजी कोचिंग संस्थानों पर दिल्ली सरकार नकेल कसने की तैयारी में है. इस संबंध में सरकार ने सभी निजी संस्थानों को फीस, जरूरी सुविधाएं, सुरक्षा मानकों को लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं. दरअसल, बीते साल गुजरात के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए अग्निकांड के बाद से दिल्ली सरकार ने ऐक्शन लेते हुए 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स वाले संस्थानों को एजुकेशनल बिल्डिंग के दायरे में रखा. इससे अब सभी निजी संस्थानों को शिक्षा निदेशालय में खुद को रजिस्टर कराना होगा, जिससे सरकार को इन संस्थानों की सटीक जानकारी मिल सकेगी और उचित नीतियां बनाने में मदद मिलेगी.