दिल्ली युनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तीसरी कट ऑफ जारी हो गई है. तीसरे कट ऑफ के तहत अब 30 अक्टूबर से एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी. कोरोना वायरस के चलते इस साल एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. एडमिशन लेने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. बता दें कि पहली और दूसरी कट-ऑफ के तहत एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपलब्ध सीटों के आधार पर डीयू की तीसरी कट-ऑफ 2020 तैयार की गई है.