ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने कश्मीरी पंडितों और विस्थापितों के दाखिले में छूट की घोषणा की है. इसके लिए हर कोर्स में सीटों की संख्या में भी 5 फीसदी बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है. ये सर्कुलर AICTW से संबंधित उन सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा, जिसमें देशभर के मैनेजमेंट, टेक्निकल और इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. इसके अलावा, इन छात्रों के लिए बिना एंट्रेस एग्जाम के दाखिला दिए जाने का भी प्रावधान है. इसके साथ ही छात्रों को कॉलेज में एडमिशन के दौरान फीस में भी 10 फीसदी तक की छूट भी मिलेगी.