नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को NEET परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार के रिजल्ट की खास बात यह है कि इस साल ओडिशा के शोएब आफताब ने 100 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रच दिया है. NEET के इतिहास में आज तक किसी कैंडिडेट के फुल मार्क्स नहीं आए. शोएब ने 720 में से 720 अंक लाकर टॉप किया है. शोएब ने 100 प्रतिशत अंक लाकर यह रिकॉर्ड तो बनाया ही है, साथ ही वे नीट परीक्षा पास करने वाले ओडिशा के पहले टॉपर भी बन गए हैं. बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने NEET की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntaneet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.