मिजोरम सरकार ने स्कूलों को खोलने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. दरअसल, स्कूल खुलने के बाद से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ. इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखे जाने का फैसला लिया है. बता दें कि मिजोरम देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां कोरोना से अब तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि यहां अभी 200 के करीब एक्टिव केस मौजूद हैं.