भारतीय मूल के श्रीकांत दातार को ब्रिटेन की हार्वर्ड यूनिवर्सटी ने बिजनेस स्कूल का नया डीन नियुक्त किया है. श्रीकांत दातार लगभग 25 सालों से वहां पढ़ा रहे हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी की कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. वे जनवरी में वर्तमान डीन नितिन नोहरिया की जगह लेंगे. श्रीकांत दातार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भारतीय मूल के लगातार दूसरे डीन होंगे.
फिलहाल वे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के "आर्थर लोवेस डिकिंसन प्रोफेसर" और यूनिवर्सिटी अफेयर्स के सीनियर एसोसिएट डीन हैं. इसके अलावा श्रीकांत दातार IIM कोलकाता की गवर्निंग बॉडी का हिस्सा भी हैं.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि श्रीकांत दातार वर्तमान डीन नितिन नोहरिया की जगह लेंगे. नितिन नोहरिया करीब एक दशक बाद दिसंबर महीने में पद से मुक्त हो रहे हैं.