भारत-चीन विवाद के बाद 2020 में टिक टोक को भारतीय सरकार ने बैन कर दिया था. इसका फायदा मेटा ने उठाया और इंस्टाग्राम ऐप पर रील्स को लॉन्च कर दिया था. इससे टिक टोक की जगह जल्द ही इंस्टाग्राम रील्स ने ले ली. अब खबर है कि मेटा, फेसबुक ऐप का इंटरफ़ेस भी टिक टोक जैसा करने जा रहा है.
ऐसा होगा फेसबुक का नया अवतार
रिपोर्ट्स की माने तो Facebook ऐप में जल्द ही नया अपडेट आने वाला है जिसमे फेसबुक होम टैब को इंट्रोडूस किया जाएगा. इसी टैब में फोटोज, वीडियोज और दोस्तों के स्टेट भी देख सकेंगे. यहीं से फॉलो किये गए लोगों के पेज से अपडेट भी मिल सकेंगे. आसान भाषा में बताए तो फेसबुक की फीड भी अब इंस्टाग्राम जैसी होने जा रही है.
ये भी देखें: WhatsApp Update: चुटकिटों में ट्रांसफर होगी चैट हिस्ट्री; बस करना होगा ये काम
अगले हफ्ते मिलेगा अपडेट!
रिपोर्ट्स की माने तो फेसबुक पर यह अपडेट अगले हफ्ते आ जाएगा. इस अपडेट के बाद अगर लम्बे समय बाद किये गए पोस्ट की विजिबिलिटी थोड़ी कम होने की संभावना है. इस नए अपडेट में कई सारे शॉर्टकट कीस को भी इंट्रोडूस किया जाएगा जिससे यूजर्स का अनुभव बेहद आसान हो जाएगा.
ये भी देखें: Flipkart Big Saving Days Sale: iPhone 12 समेत इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट; देखें लिस्ट