दुनियाभर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे (Road Accident) भारत में होते हैं. ऐसे में हर कोई एक सुरक्षित कार खरीदना चाहता है. अगर आप भी इस साल एक सुरक्षित कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके ही लिए है. हम आपको आज भारत की सबसे सुरक्षित कार (Safer Cars For India) के बारे में बताने जा रहे हैं. ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग जारी की गई है.
TOP-5 सुरक्षित कारों में टाटा का दबदबा
भारत में मिलने वाली 5 सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कारों की लिस्ट में 3 कार TATA की, और 2 कारें महिंद्रा की हैं. टॉप-5 की लिस्ट में नंबर-1 पर Mahindra XUV700 है, दूसरे पर Tata Punch, तीसरे पर Mahindra XUV 300, चौथे पर Tata Altroz और पांचवें पायदान पर टाटा की बेस्ट सेलिंग कार Nexon है.
Mahindra XUV700
महिंद्रा XUV 700 भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित कार बनी हुई है. ये इकलौती थ्री-रो SUV है जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. चाइल्ड सेफ्टी में इसे 4 स्टार मिले हैं. Mahindra XUV700 के TOP वेरिएंट 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स से भरपूर है. जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्मार्ट पायलट असिस्ट, हाई बीम असिस्ट शामिल हैं.
Tata Punch
TATA की लेटेस्ट एसयूवी पंच ने क्रैश टेस्ट में सिक्योरिटी रेटिंग में अच्छा स्कोर हासिल किया. Tata Punch को Global NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है. एडल्ट सेफ्टी के मामले में इस कार को 16.45 पॉइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा पंच में डुअल एयरबैग, ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं.
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है, इसका स्कोर 16.42 है. Global NCAP की क्रैश टेस्ट में पांच सितारा रेटिंग हासिल करने वाली महिंद्रा की पहली कारों में से थी.
Tata Nexon
Nexon पहली मेड-इन-इंडिया कार है जिसे Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शुरुआत में 4-स्टार रेटिंग मिली थी, बाद में कार मेकर ने मॉडल को अपडेट किया और इसे टेस्ट के लिए दोबारा भेजा. इसके बाद कार को 5-स्टार रेटिंग मिली. Nexon में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS ब्रेक्स और ISOFIX एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.
Tata Altroz
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली Altroz टाटा का दूसरा मॉडल है. एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं. इसमें चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए थ्री-स्टार रेटिंग भी है.