बिहार के नालंदा (nalanda)से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अराजक तत्व (chaotic elements)एक शख्स को पीट रहे हैं. वीडियो तीन से चार दिन पहले का बताया जा रहा है. पूरा मामला लहेरी थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत का है. यहां पार्क के पास एक गुमटी में बैठे एक शिक्षक को अराजक तत्वों ने घेर लिया और पिटाई करने लगे.
ये भी देखे:पैदा हुई बच्ची को डॉक्टर ने 7 मिनट में दी दूसरी 'जिंदगी', जानें पूरा मामला?
शिक्षक पर इश्कबाजी करने का आरोप
वीडियो (video)में दिख रहा है कि एक शख्स गुमटी पर बैठा है. उसे कुछ लोगों ने घेर कर रखा है. बातों-बातों में उसे दौड़ा-दौड़कर वे बेल्ट और डंडे से पिटाई करने लगते हैं. शख्स किसी कोचिंग सेंटर का शिक्षक बताया जा रहा है. शिक्षक पर इश्कबाजी (Flirting) करने का आरोप है. हालांकि शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय लोगों के एकजुट होने पर शिक्षक को युवकों ने छोड़ दिया. मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लहेरी थाना की पुलिस (police)ने पीटने वाले एक युवक को पकड़ा भी था और थाने ले गई थी.
ये भी पढ़े: वेश्यावृत्ति से इनकार करने 4 दिन से लापता अंकिता भंडारी की हत्या, BJP नेता का बेटा अरेस्ट
दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
इस घटना को लेकर सदर डीएसपी (DSP)ने बताया कि वायरल वीडियो (Viral Video) की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.