IndiGo Flight: ये पिकनिक मना रहे लोगों की तस्वीर नहीं है बल्कि हालात के मारे लोगों की मजबूरी को बयां कर रही है ये तस्वीर. दरअसल दिल्ली के बिगड़े मौसम की वजह से गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. जिसके बाद यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए देखा गया. न्यूज एजंसी एएनआई ने हवाई अड्डे के सूत्रों के हवाले से फ्लाइट के डायवर्ट होने की पुष्टि की है.
एएनआई के मुताबिक, इंडिगो ने घटना को लेकर यात्रियों से माफी भी मांगी है, ''हम 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2195 से जुड़ी घटना से अवगत हैं. दिल्ली में विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने के कारण फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया था. हम ईमानदारी से अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं और फिलहाल घटना की जांच कर रहे हैं.''
Indigo Airline: फ्लाइट के अंदर पायलट को मारा थप्पड़, बाहर निकलते ही यात्री का हुआ ये हाल
हालांकि यात्रियों के जमीन पर बैठकर खाने का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि इंडिगो का विमान खड़ा है और पास में ही जमीन पर कुछ लोग बैठे हुए हैं और कुछ लोग खाना खा रहे हैं. यात्री एक दूसरे से बातें भी कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि उड़ान में देरी की जानकारी यात्रियों को पहले दी जाए
UP News: लखनऊ के हनुमान मंदिर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाया झाडू, देखिए