कुत्ते (DOG) की तरह व्यवहार करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. ये युवक सरकारी अधिकारी की गाड़ी को रोककर उनपर कुत्ते की तरह झपट्टा मारते और कुत्ते की तरह उन पर भौंकते दिख रहा है.
कुत्ते की तरह भौंक रहा युवक
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) ये वीडियो पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा जिले (Bankura District) का बताया जा रहा है. श्रीकांत कुमार दत्ता नाम का 40 साल का युवक अपने हाथ में कई सारे कागज लिए है और बीडीओ की गाड़ी रोककर कुत्ते (kutta) की तरह भौंककर (Barking like a dog) अपना विरोध जता रहा है. जब युवक के इस व्यवहार के कारण का आपको पता चलेगा तो आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल श्रीकांत कुमार दत्ता (Shrikant Kumar Dutta) नाम के इस युवक का नाम सरकारी राशन कार्ड (Rashan card) में श्रीकांत कुमार 'कुत्ता' लिख दिया गया, जिसे ठीक कराने के लिए वो कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन किसी ने राशन कार्ड में उसका नाम सही नहीं किया, जिसके बाद युवक ने अपना विरोध जताने का ये तरीका निकाला.
वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
युवक जब बीडीओ के पास पहुंचा और बात करने की बजाए उन पर भौंकने लगा, तो कुछ देर के लिए वो भी सकपका गए. हालांकि बाद में उन्होंने पूरी बात समझी और फौरन अधिकारियों को श्रीकांत के नाम के आगे से कुत्ता हटाकर उसका नाम सही करने के आदेश दिए.