लग्ज़री कारों के साथ-साथ वीआईपी (VVIP) और फैंसी नंबर प्लेट्स का भी लोगों में खूब क्रेज देखने को मिलता है. ताजा मामला दुबई का है, जहां पे दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट (Number plates) बेची गई है. दुबई में आयोजित एक नीलामी (auction) के दौरान एक शख्स ने अपनी कार के लिए 'P 7' रजिस्ट्रेशन प्लेट खरीदी है. इस नंबर के लिए पूरे 55 लाख दिरहम की बोली लगाई गई. जो कि भारतीय मुद्रा (Indian currency) में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 122.5 करोड़ रुपये के आसपास होगी.
ये भी देखे: बीच मजधार में 400 लोगों की जिंदगियां, समंदर में भटक रहा है बिना कैप्टन का जहाज
सवा सौ करोड़ रुपये की नंबर प्लेट
सवा सौ करोड़ रुपये की नंबर प्लेट को इस साल नीलाम (auction) होने वाली दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा है. नंबर प्लेट के लिए शुरुआती बोली 15 लाख दिरहम (dirham) थी और सेकंड के भीतर बोली 30 मिलियन से अधिक हो गई. इसके खरीदार ने अपना नाम न उजागर करते हुए नंबर प्लेट को 55 लाख दिरहम ने खरीद लिया.