किसी दिग्गज बॉक्सर की ऐसी मौत की कल्पना भी नहीं की जा सकती...दरअसल म्यूनिख में चल रहे हाईप्रोफाइल बॉक्सिंग मुकाबले में जर्मनी (Germany) के स्टार मुक्केबाज मूसा यामक (Musa Yamak) को अचानक दिल का दौरा पड़ा और जबतक लोग कुछ समझ पाते मूसा दुनिया को अलविदा कह चुके थे...
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे मूसा अचानक रिंग में गिरते हैं और उनके तमाम सहयोगी रिंग में आते हैं लेकिन उन्हें बचा नहीं पाते...रिपोर्ट्स के मुताबिक 38 वर्षीय यामक म्यूनिख में युगांडा के हमजा वांडेरा ( Hamza Wandera) के खिलाफ मैच खेल रहे थे...दो राउंड का मुकाबला हो चुका था...तीसरे राउंड के लिए जैसे ही रेफरी ने इशारा किया यामक को दिल का दौरा पड़ गया. बताया जा रहा है कि दूसरे राऊंड में हमजा का एक ताकतवर पंच उन पर पड़ा था...जिससे वो लड़खड़ा गए थे...इसके बावजूद वो तीसरे राउंड को खेलने के तैयार थे...बताया जा रहा है मूसा यामक रिंग में अब तक अपराजित रहे थे. ये पूरी घटना बीते 15 मई की है.