कभी सुना था कि UAE जैसे रेगिस्तानी मुल्क में बाढ़ जैसे हालात बनेंगे ? नहीं ना...लेकिन अब ऐसा ही कुछ हुआ है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उससे सटे रेगिस्तानी इलाकों को हुई भीषण बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. दुबई पानी-पानी हो गया. ऐसा लग रहा था कि मानों बाढ़ आ गई है. बारिश इतनी भीषण थी कि हवाई अड्डे तक पर पानी भर गया और इसके बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए विमानों का संचालन रोकना पड़ा. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में रनवे पूरी तरह जलमग्न दिख रहा है. दुबई में मंगलवार को दर्जनों उड़ानें या तो देर से चल रही थीं या रद्द दिखाई गईं, जिसकी वजह से भारत, पाकिस्तान, सऊदी और यूके जाने वाले यात्री भी परेशान रहे.
सड़कें नदियों में तब्दील
दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे पानी में डूब गया जिसके बाद ये समुद्र जैसा दिखने लगा. वहीं सड़कें नदियों में तब्दील हो गई गईं और घरों में तक पानी भर गया.
रनवे पूरी तरह से जलमग्न
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में रनवे पूरी तरह जलमग्न दिख रहा है. दुबई की वेबसाइट पर मंगलवार को दर्जनों उड़ानें या तो देर से चल रही थीं या रद्द दिखाई गईं, जिसकी वजह से भारत, पाकिस्तान, सऊदी और यूके जाने वाले यात्री भी परेशान रहे.
अब तक कितनी बारिश हुई ?
हवाई अड्डे पर मंगलवार को केवल 12 घंटों में लगभग 100 मिमी और 24 घंटों में कुल 160 मिमी बारिश हुई. औसतन, दुबई शहर में एक साल में लगभग 88.9 मिमी बारिश दर्ज की जाती है.
मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह सहित देश के बड़े हिस्से के लिए मौसम की चेतावनी जारी की थी. दुबई पुलिस ने अचानक आई बाढ़ के कारण शहर की कुछ सड़कों से बचने के लिए सलाह भी जारी की.
ये भी पढ़ें: IMF : 2024 में भी भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, पढ़िए पूरी खबर