Imran Khan Arrested: इमरान खान की गिरफ्तारी पर पूरे पाकिस्तान (pakistan) में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हालात ये है कि प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर के घर में घुस गए, और जमकर तोड़फोड़ की. इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी में भी सेना के हेडक्वॉर्टर पर हमला बोला और आगजनी की. हालात को बेकाबू होते देख पाकिस्तान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. वहीं पूरे पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी है. पाकिस्तान के क्वेटा में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि एक लड़के की मौत हो गई है और चार अन्य लड़कों को गोलियां लगी हैं.
वहीं मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में हुई गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताई है.