हौसला हो तो आदमी आसमान भी छू सकता है. इस कहावत को अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) के रहने वाले टाइलर कोहेन (Tyler Cohen) ने सच कर दिखाया है. टाइलर ने नौकरी के लिए गूगल में 40 बार अप्लाई किया. गूगल से टाइलर को पूरे 39 बार रिजेक्शन मिला. बार-बार रिजेक्ट होने पर भी टाइलर का हौसला नहीं टूटा. उसने ठान लिया था कि उसे एक बार गूगल में जॉब (job in google) करनी है चाहे जो हो जाए. इसके लिए उसने अपना आवेदन बार-बार भेजा लेकिन रिजेक्ट होता गया.
40वीं बार में मिली सक्सेस
39 बार रिजेक्शन (39 times rejections) मिलने के बाद टाइलर कोहेन ने गूगल में 40वीं बार भी अप्लाई किया. इस बार गूगल ने उसे एसोसिएट मैनेजर की नौकरी दे दी. टाइलर कोहेन नाम नाम के इस शख्स ने अपनी इस कहानी को लिंकडिन पर पोस्ट कर साझा किया है. जो अब वायरल हो रही है. इतना ही नहीं शख्स ने गूगल (Google) को भेजे गए अपने इमेल्स का स्क्रीनशॉट भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टाइलर 2019 से लगातार गूगल में नौकरी के लिए आवेदन भेज रहे थे.