फिलिपींस (Philippines) ने चीन (China) की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, फिलिपींस अमेरिका को सैन्य अड्डों के लिए अपनी जमीन देगा. चीन की कड़ी आपत्ति के बावजूद फिलिपींस सरकार ने सोमवार को चार नए स्थानीय सैन्य क्षेत्रों (4 more military bases) की पहचान की, जहां अपने साजो-सामान के साथ अमेरिकी सैन्यकर्मियों को बारी-बारी से अनिश्चितकाल तक रहने दिया जाएगा. राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस (Philippines President Bongbong Marcos) जूनियर ने दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संधि के आधार पर 2014 के रक्षा समझौते के तहत ये जमीन दी है.
बता दें कि हाल में चीनी दूतावास ने एक बयान में चेतावनी दी थी कि अमेरिका के साथ सुरक्षा सहयोग से 'फिलीपींस भू-राजनीतिक संघर्ष के दलदल में फंस जाएगा और उसके आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचेगा.'
यहां भी क्लिक करें: Russia Cafe Blast: रूस के कैफे में विस्फोट से सैन्य ब्लॉगर की मौत, यूक्रेन को ठहराया जा रहा जिम्मेदार