PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में BAPS मंदिर का उद्घाटन किया.उसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि ये सिर्फ पूजा स्थल नहीं बल्कि मानवता की साझी विरासत है.
UAE ने आज इतिहास रचा
राष्ट्रपति नाहयान ने बड़ी जल्दी मंदिर के निर्माण के लिए जमीन दी जिसके बाद ये सपना पूरा हो सका.ये मंदिर पूरी दुनिया में सौहार्द और एकता का प्रतीक बनेगा. आज UAE ने इस मंदिर के बनने के बाद इतिहास रच दिया है.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान को धन्यवाद दिया
पीएम ने आगे कहा कि मेरा UAE दौरा दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक बना है.आगे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान को धन्यवाद दिया. और लोगों से राष्ट्रपति के लिए स्टैंडिंग ओवेशन की भी अपील की.
पीएम मोदी ने आगे अपने भाषण में कहा कि मैं मां भारती का पुजारी हूं और भारत के 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं.
ये भी देखें: PM मोदी ने अबू धाबी में BAPS मंदिर का किया उद्घाटन, देखें Video