Ukraine-Russian conflict: यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा अब टलने लगा है. रूस ने यूक्रेन सीमा से सैनिकों (Military) की वापसी का ऐलान कर दिया है. रूस ने क्रीमिया में अपने सैन्य अभ्यास की समाप्ति की घोषणा कर दी है. इसे यूक्रेन के लिए राहत के संकेत समझे जा रहे हैं. दरअसल, एक दिन पहले मंगलवार को पुतिन ने युद्ध (War) की संभावना से इंकार कर दिया था.
सामाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दक्षिण सैन्य बेस की यूनिट्स ने अपना सैन्य अभ्यास पूरा कर लिया है और वो अब अपने स्थाई ठिकाने की ओर लौट रहे हैं. आजतक की खबर के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों की वापसी का एक वीडियो भी जारी किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में सैन्य वाहन और टैंक क्रीमिया से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan को मिला ‘भयानक महंगाई’ का तोहफा, Petrol 160 रुपये प्रति लीटर
बता दें यूक्रेन को घेरने के लिए रूस ने पूरी तैयरी कर ली थी. मेक्सार टेक्नालॉजी ने सैटेलाइट तस्वीरें साझा की थीं, इनमें बेलारूस, क्रीमिया व पश्चिमी रूस में सेना की तैयारी साफ नजर आ रही थी. तस्वीरों में सैनिकों की कई और बटालियनों, हेलीकॉप्टरों व फाइटर विमानों को साफ देखा जा सकता था.