Taiwan Earthquake: ताइवान में शक्तिशाली भूकंप के बाद लापता लोगों की तलाश जारी, जानें कितना है आंकड़ा

Updated : Apr 04, 2024 11:20
|
PTI

ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. बचावकर्मी लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. National Fire Agency के मुताबिक करीब 150 लोग लापता हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से नौ लोगों की मौत हुई है. बुधवार को ताइवान में बीते 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली भूकंप आया जिससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई जगह पत्थरों के खिसकने की खबरें सामने आईं. खबर है कि भूकंप में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं डैमेज हुई इमारतों को ध्वस्त करने का काम भी मजदूरों द्वारा किया जा रहा है.

48 इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं

मेयर सू चेन-वेई ने पहले कहा था कि भूकंप से 48 आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं. इन क्षतिग्रस्त इमारतों में से कुछ के भूतल ढह गये, जिसकी वजह से ये इमारतें खतरनाक तरीके से झुक गईं. मारे गए नौ लोगों में से कम से कम चार व्यक्ति तारोको नेशनल पार्क के भीतर थे. नेशनल पार्क में करीब दो दर्जन पर्यटक और कुछ अन्य लोग फंसे हुए थे. स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने बताया कि एक चट्टान खदान में 64 अन्य मजदूर काम कर रहे थे. मंत्रालय के मुताबिक, एक अन्य खदान से छह मजदूरों को हवाई मार्ग से बाहर निकाला गया क्योंकि चट्टानें गिरने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं और वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया था.

मंत्रालय ने बताया कि विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों सहित कई लोगों के अब भी फंसे होने की सूचना है। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय उद्यान में फंसे करीब 50 लोगों से अधिकारियों का संपर्क नहीं हो सका, इनमें से अधिकांश होटल के कर्मचारी हैं.

Taiwan में 25 साल बाद आए सबसे शक्तिशाली भूकंप की गवाह सना ने बताया कैसा था मंजर? 

Taiwan

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?