पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था कंगाली के कगार पर है. रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी यहां दूभर हो गया है. इसी बीच वर्तमान हालातों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) ने वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के देशों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 'भीख का कटोरा' लेकर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी देश उन्हें एक पैसा तक नहीं दे रहा है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हाल की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर अब कई देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी देश उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें : Weather forecast: आज से दिल्ली-यूपी समेत कई मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
साथ ही इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ भारत से बातचीत के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन भारत उनसे पहले आतंकवाद को खत्म करने के लिए कहा है. इसके बाद वह पाकिस्तान से बात करने पर विचार करने की बात कह रहा है.
ये भी पढ़ें : Unnao Accident: अनियंत्रित डंपर की रफ्तार ने लील ली 6 जिंदगी, रोड किनारे खड़े लोगों को रौंदा
दरअसल, इमरान खान की यह टिप्पणी शहबाज शरीफ की संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के कुछ समय बाद की है. पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात 2 अरब डॉलर का ऋण देने और एक अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण देने पर सहमत हो गया था, ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को इस संकट से निपटने में मदद मिल सके.