दक्षिण कोरिया (South Korea) में एयर फोर्स के दो ट्रेनिंग फाइटर जेट के टकराने (Air Force Planes Collide Mid Air) से 4 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक एक अप्रैल को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से लगभग 440 किलोमीटर दूर साचेन शहर में ये दर्दनाक दुर्घटना हुई. जहां वायु सेना के केटी-1 ट्रेनर फाइटर जेट आपस में टकरा गए.
वहीं, दक्षिण कोरिया के एयर फोर्स अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान हवा में ये जेट आपस में टकरा गए. हालांकि टक्कर के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें| Pakistan News: इमरान ने विपक्ष के सामने रखी ‘डील’, अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने पर भंग कर देंगे संसद !