अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (KABUL) में शनिवार को महिलाएं विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तालिबान लड़ाकों ने हवाई फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान महिलाओं ने शिक्षा मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं की माग थी कि उन्होंने शिक्षा, रोटी और काम करने की आजादी दी जाए. इस दौरान उन्होंने "रोटी, काम और आजादी" "(bread, work and freedom" )के नारे भी लगाए. लेकिन, मंत्रालय का एक भी अधिकारी इनकी मांग को सुनने के लिए बाहर नहीं आया. अधिकारियों की जगह तालिबान लड़ाके महिलाओं को खदेड़ने के लिए बंदूक लेकर सामने आ गए.
ये भी देखे :चीन से सीमा विवाद पर बोले विदेश मंत्री, सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ से सम्बन्धों पर पड़ेगा असर
फायरिंग कर खदेड़ा
उन्होंने पहले प्रदर्शनकारियों से मंत्रालय के बाहर जारी प्रदर्शन को खत्म करने को कहा. जब महिलाओं ने इनकार कर दिया, तब लड़ाकों ने हवा में जबरदस्त हवाई फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया. विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि तालिबान (taliban)के आने के बाद हजारों लड़कियां पढ़ाई से महरूम हो गई हैं. सैकड़ों महिलाओं को नौकरी से हटा दिया गया है. महिलाओं को अकेले कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर जाने की इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़े :जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, बांदीपोरा में बिहार के मजदूर को मारी गोली