बैंक की मीटिंग के दौरान छत से गिरा अजगर !

Updated : Oct 15, 2018 16:12
|
Editorji News Desk
चीन के एक बैंक के दफ्तर में अजीब-ओ- गरीब वाकया हुआ है. यहां कर्मचारी अपनी रेग्युलर मीटिंग कर रहे थे, तभी कमरे की छत से एक अजगर उनके बीच आकर गिर गया....ये वाक्या चीन के नैनिंग में स्थित इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक में हुआ...अजगर की लंबाई करीब 5 फीट थी...पूरी घटना का वीडियो खूब वायरल हो गया है...
दफ्तरचाइना मीटिंगअजगरचीन

Recommended For You