भारत में लॉन्च हुए Honor 20 और Honor 20 Pro स्मार्टफोन

Updated : Jun 12, 2019 11:13
|
Editorji News Desk
हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन्स Honor 20 और Honor 20 Pro भारत में लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों डिवाइसेज़ में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, होल पंच डिस्प्ले, किरिन 980 प्रोसेसर्स दिए गए हैं और ये दोनों एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड मैजिक यूआई 2.1 पर काम करते हैं. भारत में ऑनर 20 प्रो को 8जीबी रैम और 256 जीबी सेटोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. 6जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए ऑनर 20 की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है.
स्मार्टफोन6GB रैम8जीबी रैमऑनर 20ऑनर 20 प्रोभारतचीनी कंपनी हुवावे

Recommended For You