BJP उम्मीदवार के घर में तोड़ फोड़, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

Updated : Apr 19, 2019 16:55
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल के हुगली से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के घर पर कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ की. लॉकेट ने इस हिंसा के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है. पत्रकारों से बात करते हुए लॉकेट ने कहा कि तृणमूल के कुछ कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा लेकर उनके घर में घुसे और तोड़ फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि तोड़ फोड़ करने वाले लोगों ने वहां मौजूद बीजेपी समर्थकों के साथ मार पीट भी की. लॉकेट ने इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मुख्यमंत्रीममताबनर्जीपश्चिमबंगालतोड़फोड़बीजेपी समर्थकबीजेपीहुगलीटीएमसीबीजेपी का झंडा

Recommended For You