जब मोदी जी गाली देते, गले लगाने का दिल करता: राहुल गांधी

Updated : Jan 25, 2019 16:28
|
Editorji News Desk
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, एक राजनेता और इंसान के रूप में मेरे साथ जो सबसे अच्छी बात हुई वह भाजपा और आरएसएस से मिली मुझे गाली थी. यह सबसे बड़ा उपहार है जो वे मुझे दे सकते हैं. मैं मोदी जी को देखता हूं जब वह मुझे गाली देते हैं तब मुझे ऐसा लगता है कि मैं उन्हें गले लगाऊं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मैं मोदी जी से नफरत नहीं करता और मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं।
बीजेपीराहुलगांधीकांग्रेसपीएमनरेंद्रमोदीओडीशाभुवनेश्वरआरएसएसनरेंद्रमोदी

Recommended For You