धर्म से ज्यादा मानवता को तरजीह ... मुन्ना ने पेश की मिसाल

Updated : May 16, 2019 22:33
|
Editorji News Desk
अगर धर्म से ज्यादा तरजीह इंसानियत की दी जाए, तो नजारा बेशक खूबसूरत होता है. असम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां एक मुस्लिम व्यक्ति मुन्ना अंसारी ने एक हिंदू महिला की जान बचाने के लिए अपना रोजा तोड़ दिया. क्योंकि डॉक्टरों ने बिना रोजा तोड़े ब्लड डोनेटे करने से मना कर दिया. दरअसल 85 साल की बुजुर्ग महिला को बी-निगेटिव ब्लड की जरूरत थी, जो काफी रेयर ब्लड ग्रुप है. मुन्ना अंसारी एक फेसबुक ग्रुप 'टीम ह्यूमैनिटी वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ग्रुप' का हिस्सा है, इस ग्रुप में ही ब्लड की तत्काल जरूरत की अपील की गई थी, जिसका जवाब मुन्ना ने कुछ इस अंदाज में दिया कि इंसानियत एक बार फिर जीत गई.
फेसबुकमुस्लिमडोनेटग्रुप-बी में टॉपधर्महिंदूरमजानअसममहिला

Recommended For You