Hyatt का साल 2020 में भारत में 11 होटल खोलने का है प्लान

Updated : Dec 26, 2019 14:40
|
Editorji News Desk

इंटरनेशनल होटल समूह हयात ने साल 2020 के खत्म होने तक भारत में 11 होटल खोलने प्लान बनाया है. ये फैसला हयात ने भारत में अपने बिजनेस के प्रसार को ध्यान में रखते हुए किया है. फिलहाल भारत के 20 शहरों में हयात के 32 होटल हैं. हयात के भारतीय ऑपरेशन के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि बिजनेस एक्सपैंशन के नजरिये से भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है. हयात उन इंटरनेशनल ब्रांड्स में से एक है जो भारत में सबसे पहले अपनी होटल चेन लेकर आया था. दिल्ली में 1982 में हयात ने अपना पहला होटल खोला था.

hyattहयात होटल

Recommended For You