ट्रैफिक जाम से हैं परेशान ! हुंडई ला रही है उड़ने वाली कार

Updated : Jan 09, 2020 14:00
|
Editorji News Desk

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर अब उड़ने वाली कार बना रही है. इन कारों को उबर की फ्लाइंग टैक्सी सर्विस में इस्तेमाल किया जाएगा. उबर की योजना इसे साल 2023 से शुरू करने की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टैक्सी एक बार में चार यात्रियों को 100 किलोमीटर की यात्रा करवा सकेगी. ये एयर टैक्सी जमीन के ऊपर 1,000-2,000 फीट की ऊंचाई पर 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगी. कंपनी की मानें तो यह फ्लाइंग कार वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है. कंपनी ने इसे लास वेगस में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो पेश किया है.

Uberह्युंदैHyundaiउड़ने वाली कार

Recommended For You