डेविड वॉर्नर भी गेंद पर थूक लगाने वाले नियम को बदलने के मूड में नहीं

Updated : Apr 30, 2020 14:57
|
Editorji News Desk

खबरें हैं कि कोरोना के बाद क्रिकेट में गेंद को थूक से चमकाने का चलन खत्म हो जाएगा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर इसके पक्ष में नहीं हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने सवाल किया कि इसकी क्या ज़रुरत है. इससे खतरे गुंजाइश न तो उससे ज्यादा और कम है, जितनी कि दो खिलाड़ियों के रूम शेयर कर रहने में होती है.वॉर्नर ने कहा कि मुझे याद नहीं आ रहा कि थूक के इस्तेमाल से कोई बीमार पड़ा है. फिर भी, ये ICC के ऊपर है और अंतिम फैसला भी उसी का होगा. बता दें कि वॉर्नर से पहले सचिन , नेहरा, हरभजन सिंह और वकार यूनिस जैसे क्रिकेटर ने भी गेंद पर थूक के इस्तेमाल को सही ठहराया है.

डेविड वॉर्नरDavid WarnerSalivaBallक्रिकेटथूक

Recommended For You