AN-32 हादसे में नहीं मिला कोई जिंदा, वायुसेना ने जताया शोक

Updated : Jun 13, 2019 14:14
|
Editorji News Desk
वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक विमान AN-32 में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है. एयर फोर्स ने इसकी पुष्टी कर दी है. गुरुवार सुबह एयर फोर्स का बचाव दल क्रैश साइट पर पहुंचने में कामयाब रहा, वहां का पूरा जायजा लेने के बाद ही इसकी पुष्टी की गई कि हादसे में वायुसेना के सभी ऑफिसर्स और एयरमैन अब नहीं रहे. एयर फोर्स ने दिवंगत ऑफिसर्स और एयरमैन के परिवार को इसकी सूचना दे दी है. वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी पुष्टी भी की है. बुधवार को खराब मौसम की वजह से हेलिड्रॉप के बावजूद बचाव दल लोकेशन पर नहीं पहुंच सका था, जो कि गुरुवार सुबह पहुंचने में कामयाब रहा. 3 जून को असम के जोरहाट से उड़े AN-32 का मलबा 11 जून को अरुणाचल के टेटो इलाके के पास मिला था.
लापता विमान एएन-32मलबाभारतीयवायुसेनाभारतीयवायुसेना

Recommended For You