AN-32 का ब्लैक बॉक्स मिला, सभी 13 लोगों के शव बरामद
Updated : Jun 13, 2019 17:45
|
Editorji News Desk
अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए AN-32 विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. साथ ही सर्च एंड रेस्कयू टीम को हादसे वाली जगह से सभी 3 एयर फोर्स ऑफिसर्स और एयरमैन के शव भी मिल गए हैं. ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा. वायुसेना का ये विमान 3 जून की दोपहर को लापता हो गया था. इसकी आखिरी लोकेशन अरुणाचल के पश्चिम सियांग जिले में चीन की सीमा के पास मिली थी. जबकि इसका मलबा एअर रूट से 15 से 20 किलोमीटर दूर अरुणाचल प्रदेश के टेटो इलाके के पास घने जंगलों में मिला था.
Recommended For You