विवादों से घिरे सुपर ओवर नियम में ICC ने किए बड़े बदलाव

Updated : Oct 15, 2019 10:12
|
Editorji News Desk

आईसीसी ने सोमवार को सुपर ओवर के नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर टाई रहता है तो मुकाबले को टाई ही माना जाएगा. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन नहीं बना लेती. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति की सिफारिश के बाद इस नए नियम पर सहमति बनी. गौरतलब है कि 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में इंग्लैंड ज्यादा बाउंड्री के आधार पर चैंपियन बना था जिसके बाद सुपर ओवर नियम की कड़ी आलोचना हुई थी.

आईसीसी

Recommended For You