आईसीसी ने सोमवार को सुपर ओवर के नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर टाई रहता है तो मुकाबले को टाई ही माना जाएगा. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन नहीं बना लेती. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति की सिफारिश के बाद इस नए नियम पर सहमति बनी. गौरतलब है कि 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में इंग्लैंड ज्यादा बाउंड्री के आधार पर चैंपियन बना था जिसके बाद सुपर ओवर नियम की कड़ी आलोचना हुई थी.