मैनचेस्टर टेस्ट की कामयाबी के बाद ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बेन स्टोक्स छाए हुए हैं. ऑलराउंडर की रैंकिंग में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर को पीछे छोड़ते हुए वो नंबर वन बने हैं तो वहीं बल्लेबाज़ों की ICC टेस्ट रैंकिंग में वो बस स्मिथ और विराट से ही पीछे हैं. ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में स्टोक्स 497 रेटिंग अंक के साथ नए नंबर वन बने हैं. इस कामयाबी को हासिल करने वाले वो 2006 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर हैं. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में बेन स्टोक्स 827 अंक बटोरकर तीसरे पायदान पर आ पहुंचे हैं. मतलब सिर्फ स्टीव स्मिथ और विराट कोहली ही अब उनसे आगे रह गए हैं.