ICC ने ठुकराई पाक को वर्ल्ड कप के बाहर करने की BCCI की मांग
Updated : Mar 03, 2019 17:16
|
Editorji News Desk
बीसीसीआई ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर निकालने की भारत की मांग को ठुकरा दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी से मांग की थी कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को वर्ल्ड कप में भाग न लेने दिया जाए. आईसीसी ने कहा कि ऐसे मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है, और ये उनके अधिकार के बाहर है. दरअसल पुलवामा आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखा था. इस पत्र में ऐसे देशों से संबंध तोड़ने को कहा गया था, जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.
Recommended For You