स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ही तरह अब ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा लेकर आया है. मंगलवार को ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बगैर डेबिट कार्ड के एटीएम से 'कार्डलेस कैश विथड्रॉल' की सुविधा शुरू करने की घोषणा की. इस सुविधा से ग्राहक बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन 'आईमोबाइल' के जरिए एटीएम से 15,000 तक कैश निकाल सकते हैं. रोजाना लेनदेन की सीमा 20,000 रुपए पर सेट की गई है. इस सुविधा की जानकारी देते हुए ICICI बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने कहा कि ये सुविधा ग्राहकों को सुरक्षित रूप से और आसानी से नकदी निकालने में सक्षम बनाएगा.