आईसीआईसीआई बैंक ने नए साल पर अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने अपने होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती की है. ये खबर कर्ज लेने वाले नए लोगों के लिए भी तोहफे से कम नहीं है. जो लोग लोन ले चुके हैं उनके ईएमआई में भी हर महीने 0.5 फीसदी की बचत होगी. इसके साथ ही स्टेट बैंक ने भी अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क की दरों में भी 0.25 फीसदी की कटौती की है जिससे होम और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे. नई दरें 1 जनवरी 2020 से लागू हो गई हैं.