ED ने ICICI बैंक-वीडियोकॉन मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को सोमवार को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें मंगलवार को पीएमएलए की अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 19 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. ED ने करीब डेढ़ साल पहले यह केस रजिस्टर्ड किया था. ED के वकील एडिशनल सॉलीसीटर जनरल अनिल सिंह ने कोचर की कस्टडी की मांग की. उनका कहना था कि कोचर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसस पहले प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी महीने में चंदा कोचर व उनके परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया था. कुल 78 करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त हुई थी. इसमें मुंबई में एक फ्लैट और चंदा के पति के कंपनी की प्रापर्टी शामिल थी.