देश भर में अब कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. लिहाजा इसके प्रसार के अध्ययन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अब पूरे भारत में एक और सीरो सर्वे कराएगा. दरअसल ICMR के सीरोलॉजिकल सर्वे में ये दावा किया गया है कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस इन्फेक्शन के बाद अपने-आप ठीक हो चुका है. आबादी के भीतर कोरोना की पहुंच और असर का पता लगाने के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे किया गया था. सर्वे की शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया है कि हाटस्पॉट शहरों की एक-तिहाई आबादी में संक्रमण फैला था, लेकिन मरीज खुद-ब-खुद रिकवर हो गए. उनके शरीर से ऐंटीबॉडीज मिली हैं. बता दें कि सीरोसर्वे में खास ऐंटीबॉडीज की पहचान के लिए ब्लड सैंपल लिए जाते हैं.