महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को न्योता दिए जाने के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है. अब एनसीपी ने कहा है कि यदि बीजेपी सरकार बनाने में असफल रहती है तो वो सरकार बनाने की कोशिश करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ANI से कहा कि राज्यपाल को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि बीजेपी के पास बहुमत है या नहीं वरना विधायकों की खरीद फरोख्त शुरू हो सकती है.उन्होंने कहा कि सदन में हम बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.NCP ने 12 नवंबर को अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है. शरद पवार भी उस मीटिंग में शामिल होंगे. 56 सीटों के साथ NCP महाराष्ट्र में तीसरी बड़ी पार्टी है.