RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार के पास किये नए कृषि कानूनों को गलत बताया है और कहा है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो विधानसभा के पहले ही सत्र में इन्हें निरस्त करने का काम किया जाएगा. तेजस्वी पहले भी इन कानूनों को किसान विरोधी बता चुके हैं और अब वो अपनी रैलियों में इस मुद्दे को मुखरता से उठा रहे हैं. RJD कि सहयोगी कांग्रेस पहले से ही इन कानूनों के खिलाफ है और उसके शासित राज्यों पंजाब और छत्तीसगढ़ में इनकी काट भी निकाल ली गई है.