IMA का ऐलान- 17 जून को पूरे देश के डॉक्टर करेंगे हड़ताल

Updated : Jun 14, 2019 18:50
|
Editorji News Desk
डॉक्टरों की हड़ताल का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानि IMA ने एलान किया है कि 17 जून यानि सोमवार को पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल करेंगे और इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी. प्रेस कांफ्रेंस में IMA ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कहा कि हमें सुरक्षा चाहिए, अस्पतालों में हिंसा के खिलाफ केंद्रीय कानून चाहिए. सोमवार की ऑल इंडिया हड़ताल 17 तारीख़ की सुबह 6 बजे से लेकर 18 तारीख़ की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. ये ऐलान भी हुआ है कि सोमवार को हड़ताल में प्राइवेट अस्पताल भी हिस्सा लेंगे. यही नहीं गरीब मरीजों और तीमारदारों की मुश्किल शनिवार को भी कम नहीं होने वाली क्योंकि ये हड़ताल जारी रहेगी.
हड़तालएम्सअस्पतालडॉक्टरोंसेमारपीटइंडियन मेडिकल एसोसिएशनIMAजूनियरडॉक्टरोंहड़तालपश्चिमबंगाल

Recommended For You