इमरान खान ने सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पर पाकिस्तान बुलाया

Updated : Nov 23, 2018 22:52
|
Editorji News Desk
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान आने का न्योता भेजा है..वही न्योता मिलने के बाद सिद्धू ने कहा है कि वो विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगेगे और अनुमति मिली तो वो पाकिस्तान जरूर जाएंगे। बता दें कि इमरान खान 28 नवंबर को और भारत में राष्ट्रपति कोविंद और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को कोरिडोर का शिलान्यास करेंगे।
पंजाबसरकारपंजाबराष्ट्रपतिपाकिस्‍तानइमरानखानकरतारपुरसाहिबकॉरिडोरशिलान्यासनवजोतसिंहसिद्धूपाकिस्तान के प्रधानमंत्री

Recommended For You