पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF से बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में ही बरकरार रहेगा. यह फैसला तब लिया गया है जब एफएटीएफ के एक्शन प्लान के सभी 27 मापदंडों का पालन करने में पाकिस्तान असफल रहा है. FATF ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधित आतंकवादियों के खिलाफ भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. दरअसल, पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने की लगातार कोशिश कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान इसमें सफल नहीं हो पा रहा है. पाकिस्तान पर लगातार आतंकियों को पनाह दिए जाने के आरोप लग रहे हैं.
बता दें FATF ने पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे लिस्ट में डाला था और इस्लामाबाद को धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने की 27 बिंदुओं की कार्य योजना को वर्ष 2019 के अंत तक लागू करने को कहा था. कोरोना की वजह से इस मियाद में वृद्धि कर दी गई थी.