ट्रंप से इमरान की गुहार... कश्मीर पर यूएस सबसे मजबूत मध्यस्थ

Updated : Jul 23, 2019 00:02
|
Editorji News Desk
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाया और उनसे इसपर मध्यस्थता की गुहार लगाई. इमरान ने कहा कि इस मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए अमेरिका से बेहतर और कोई देश नहीं क्योंकि यूएस दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है. इमरान ने कहा कि 70 सालों से चला आ रहा ये मुद्दा अगर सुलझ जाता है तो इससे साउथ एशिया में शांति आ जाएगी. आपको बता दें कि भारत कश्मीर को अपना अभिन्न अंग मानता रहा है और इसे लकेर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध करता रहा है.
अमेरिकाइमरानखानबातचीतपाकिस्तानभारतपीएमनरेंद्रमोदीपाकपीएमइमरानखानकश्मीर मुद्दाडोनाल्‍डट्रंप

Recommended For You