UNGA में इमरान का कश्मीर राग, कहा- कर्फ्यू हटते ही होगा खून खराबा

Updated : Sep 27, 2019 23:25
|
Editorji News Desk

अपनी आदत से बाज ना आते हुए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया. आर्टिकल 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही खून-खराबा होगा. इमरान ने कहा कि भारत ने बन्दूक के दम पर पूरे क्षेत्र को बंधक बना रखा है और संयुक्त राष्ट्र को चाहिए कि वो इस मामले में दखल दे. कश्मीर के मौजूदा हालात से बेखबर इमरान ने कहा कि वहां लोग बेहद परेशान हैं. यही नहीं इमरान खान ने दावा किया कि पाकिस्तान की धरती से किसी भी प्रकार के आतंक को ऑपरेट नहीं किया जा रहा, और संयुक्त राष्ट्र चाहे तो अपने पर्यवेक्षक भेज कर इसकी तस्दीक करा सकता है. 

 

UNGA

Recommended For You