AAP ने हरियाणा में दुष्यंत की पार्टी JJP से किया गठबंधन

Updated : Apr 12, 2019 11:22
|
Editorji News Desk
दिल्ली के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की कांग्रेस से बात नहीं बन पाई है. अब आप ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी यानि जेजेपी से गठबंधन किया है. दोनों पार्टियां मिलकर दस सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेजेपी खुद 7 सीटों पर और आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जिसमें गुड़गांव, फरीदाबाद औऱ करनाल की सीट शामिल है. हालांकि आम आदमी पार्टी गठबंधन में चार सीटें चाहती है.
करनालदिल्ली2019लोकसभाचुनावगुड़गांवसांसददुष्यंतचौटालाजेजेपीगठबंधनहरियाणाआमआदमीपार्टीफरीदाबाद

Recommended For You